(Silkyara Tunnel of Uttarkashi) उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने पर, जब आखिरी मजदूर ने टनल से बाहर आकर स्वतंत्रता की सांस ली, तो देश और दुनिया में बदलते उत्तराखंड का संदेश पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं।
(chinook helicopter) चिनूक हेलिकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाए जाएंगे सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए 41 श्रमिक। देहरादून एयरपोर्ट पर 22 एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ की तैनाती है, ताकि चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा पहले उत्तरकाशी से एम्स हेलीपैड तक उन्हें पहुंचाया जा सके। यदि हेलीपैड पर लैंडिंग में कोई दिक्कत आए, तो चिनूक देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होगा, जहां से एंबुलेंस से 41 श्रमिकों को ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) ले जाएगी।
(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी की यात्रा की, मजदूरों की स्थिति को जानने के लिए। वह चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center of Chinyalisaur) के लिए रवाना होंगे, जहां 40 श्रमिकों को सहायता राशि दी जाएगी। इसके बाद, श्रमिक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री के साथ।