आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिलों में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज उत्तराखंड के कुछ मैदानी क्षेत्रों और पर्वतीय जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की तेज हवाएं चलेंगी। चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा में झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है।
केंद्र ने बताया कि 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मौसम बदल जाएगा। 14 अप्रैल के लिए राज्य भर में मौसम का ओरेंज अलर्ट केंद्र ने जारी किया है। इस दिन बिजली चमकने के साथ तेज हवा चलने की उम्मीद है।