सीएम धामी ने कैबिनेट की बैठक में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा कई अन्य निर्णय लिए गए।
कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लगी। वहीं, कई योजनाओं को अनुमोदन दिया गया। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव बैठक में पास हुआ। वहीं, पहाड़ों में पर्यटन उद्योग को सहायता देने के नियमों में बदलाव किया गया है।
जानिए अन्य अहम फैसले
- उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर की सूची में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, ग्राम्य विकास एवं आयुक्त , ग्राम्य विकास को उत्तराखंड ग्राम विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने को मंजूरी।
- उत्तराखंड खनन (अवैध खान, परिवहन एवं भण्डारण का निवारण) नियमावली 2024 के नियम-14 के उपनियम(5) में संशोधन किए जाने के लिए एक मुश्त योजना (वन टाइम सेटलमेंट) योजना को पुनः लागू किए जाने के संबंध में मंजूरी प्रदान की गई।