धीरेंद्र प्रताप राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष बर्थवाल से मिले राज्य आंदोलनकारियों की मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप आज उत्तराखंड आंदोलनकारी सम्मान परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष बर्थवाल से उनके आवास पर मिले और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी ।
धीरेंद्र प्रताप जो अपने तीन आंदोलनकारी साथियों जिनमें चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व सचिव महेश जोशी, देहरादून जनपद चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष विशंभर बोठियाल और ललित भद्री शामिल थे के साथ सुभाष बरथवाल के साथ करीब एक घंटा रहे और राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण , 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण आंदोलनकारी पेंशन आंदोलनकारियों की याद में बनाए जाने वाले स्मारको , उनके नाम रखे जाने वाले संस्थानों सड़कों के नाम,,आंदोलनकारियों की देहरादून में आने पर आंदोलनकारी विश्राम गृह बनाए जाने आंदोलनकारियों की पेंशन कम से कम ₹15000 किए जाने जैसी मांगों पर लंबी चर्चा की।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और पेंशन के सवाल पर उन्होंने कहा उनकी राय तो यह है कि आंदोलनकारियों को ₹25000 पेंशन मिलनी चाहिए।
धीरेंद्र प्रताप ने इस संबंध में आपातकालीन स्थिति के जेल यात्रियों को सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में आर्थिक रूप से सम्मानित किए जाने का जिक्र करते हुए अध्यक्ष के विचार से सहमति जताई।
नवनियुक्त अध्यक्ष ने इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप और उनके साथियों द्वारा उठाई गई मांगों को न्यायोचित बताया और क्षैतिज आरक्षण में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने का संकल्प भी जताया।
उन्होंने इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप को बैसाखी त्योहार के अवसर पर सफा पहना कर सम्मानित भी किया और और धीरेंद्र प्रताप से आंदोलनकारी सम्मान परिषद के कार्यों में भरपूर सहयोग का भी आग्रह किया ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा नवनियुक्त अध्यक्ष उन्हें जो भी आंदोलनकारियों के हित में कार्य करने को कहेंगे या कहीं भी साथ जाने के लिए कहेंगे तो वह उनका सहषस हयोग करेंगे ।