Rishikesh AIIMS: हेली एंबुलेंस सेवा का लंबे समय से इंतजार खत्म, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हेली एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी एम्स में उपस्थिति दर्ज कराई।

एम्स की लंबे समय से प्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से प्रारंभ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस सेवा की शुरुआत की घोषणा 20 सितंबर 2022 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में की थी।

आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय सांसद भी एम्स में मौजूद रहे।

एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने जानकारी दी कि यह सेवा केंद्र राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जाएगी। हर महीने कम से कम 30 उड़ानें आवश्यक होंगी।

 

 

 

 

Social Media Share