चमोली: औली से ज्योतिर्मठ जा रहा सेना का वाहन फिसला, दो जवान घायल

उत्तराखंड

औली से चार किलोमीटर पहले सेना का एक वाहन फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवान घायल हो गए।

मंगलवार को औली से ज्योतिर्मठ जा रहा सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। औली से चार किलोमीटर पहले वाहन पाले की वजह से फिसलकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

सेना वाहन को खाई से निकालने की कोशिश कर रही है। कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया कि यह सेना का छोटा वाहन था, जो औली मोटर मार्ग पर फिसल गया। हालांकि, अभी तक इस घटना की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

 

 

 

 

Social Media Share