उत्तरकाशी से देहरादून बकरी लेने आए एक व्यक्ति को बदमाशों ने लूट लिया

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

स्कूटर सवार दो युवकों से बकरा मंडी का पता पूछा एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। इन युवकों ने कहा कि वह बकरा मंडी ही जा रहे हैं। उन्होंने स्कूटर पर ही बैठने को कहा। कुछ देर बाद बदमाशों ने व्यक्ति के साथ मारपीट करनी शुरू दी।

उत्तरकाशी से देहरादून बकरी लेने आए एक व्यक्ति को बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश उन्हें स्कूटर पर बैठाकर एक खाली कमरे में ले गए। यहां उनके साथ मारपीट की और फिर 45 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के कनसेरु निवासी भगवान सिंह मंगलवार को देहरादून आए थे। वह करीब डेढ़ बजे आईएसबीटी पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूटर सवार दो युवकों से बकरा मंडी का पता पूछा। इन युवकों ने कहा कि वह बकरा मंडी ही जा रहे हैं। उन्होंने स्कूटर पर ही बैठने को कहा।

45 हजार रुपये निकाले

भगवान सिंह उनके साथ बैठ गए। कुछ देर में युवक भगवान सिंह को सकुंतला एनक्लेव में अंदर तक ले गए। यहां एक खाली कमरे में गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इसका जब उन्होंने कारण पूछा तो उनसे गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उनकी जेब में रखे 45 हजार रुपये निकाल लिए और धक्का देकर चले गए।

 

Credit by Amar Uajala

 

 

Social Media Share