खटीमा मे चोरों ने दिन दहाड़े अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व सचिव के घर का ताला तोड़कर उड़ाये लाखों की नकदी और जेवर

उत्तराखंड नैनीताल

खटीमा में चोरों ने दिन के उजाले में खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व सचिव के घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवर चुरा लिए। अधिवक्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए घटना का जल्दी खुलासा करने की मांग की है।

खटीमा में चोरों ने दिन के समय खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व सचिव के घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवर चुरा लिए। अधिवक्ता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर घटना के जल्दी समाधान की मांग की है।

वार्ड नंबर एक, सैनिक कॉलोनी के निवासी अधिवक्ता साबिर हुसैन बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे सिविल कोर्ट गए थे। उनकी पत्नी हिना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अपनी मौसी के 40वें के लिए लालकुआं (नैनीताल) चली गई थीं। उनके बच्चे हॉस्टल में रहते हैं, इसलिए दोनों के जाने के बाद घर में कोई नहीं था।

शाम करीब छह बजे दंपती जब घर लौटे, तो उन्हें घर के मुख्य गेट का ताला तो लगा मिला, लेकिन अंदर चैनल का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने देखा कि अलमारी के लॉकर से आठ लाख रुपये और पांच तोले सोने के गहने गायब थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मकान की चहारदीवारी फांदकर भीतर घुसे चोर

सड़क किनारे स्थित मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पाए गए। चूंकि घर के मुख्य गेट का ताला बंद था, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि चोर मकान की चारदीवारी से कूदकर अंदर घुसे होंगे। परिजनों के अनुसार, चारदीवारी के पीछे की गली में हमेशा सन्नाटा रहता है, जिससे चोरों ने इसका फायदा उठाकर मकान में घुसपैठ की होगी।

चोरी के बंद कर दिया था लॉकर

परिजनों ने बताया कि अलमारी की चाबी बिस्तर पर रह गई थी, जिससे चोरों को लॉकर तोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ी। चोरी के बाद, चोरों ने लॉकर को पहले की तरह बंद कर दिया और चाबी को उसके स्थान पर रख दिया। इसके अलावा, चोर चैनल पर टूटा हुआ ताला भी लटका गए।

Social Media Share