शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राजभवन देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023’ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल रि,लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं राज्यपाल रि.लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शिक्षक दिवस की सभी को बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि को बढ़ाने की घोषणा की है। शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है