कर्णप्रयाग भूस्खलन: होटल और घरों में घुसा मलबा, टैक्सी दबने से मची अफरा-तफरी, लोग जान बचाकर भागे

Uncategorized

कर्णप्रयाग में एक बार फिर भूस्खलन, हाईवे किनारे मकान में घुसा मलबा; घर के लोग सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए गए

कर्णप्रयाग के उमट्टा के पास देर रात भारी भूस्खलन हुआ। रात करीब एक बजे पहाड़ी से आया मलबा हाईवे किनारे बने एक होटल में जा घुसा। हादसे के समय होटल में मौजूद संचालक का परिवार और स्टाफ भागकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकले।

 

इसी दौरान वहां से गुजर रही एक टैक्सी भी मलबे की चपेट में आ गई। वाहन में सवार लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।

गुरुवार सुबह से एनएच विभाग मलबा हटाने का काम कर रहा है, लेकिन मलबे की भारी मात्रा और लगातार गिरते बोल्डर के कारण हाईवे खोलने में अभी वक्त लग सकता है।

हाईवे के बंद होने से दोनो छाेरो पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। पुलिस ने सिवाई होते हुए बदरीनाथ और अन्य स्थानों को वाहनों को डायवर्ट किया है। जबकि मौके पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार, एनएच के अधिकारी भी मौजूद है। वहीं मलबे के कारण जल संस्थान के पाइप भी दब हुए है।

देहरादून समेत चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों में आज फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, इन चारों जिलों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ पहाड़ी इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।

दून में हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से पारा 2.5 डिग्री बढ़ा

राजधानी देहरादून में बुधवार को हल्की बारिश के बाद निकली धूप के चलते अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दून में कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि गुरुवार को गरज-चमक के साथ बारिश के एक से अधिक दौर संभव हैं।

 

बारिश के चलते अधिकतम तापमान में करीब 1.4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

 

 

 

 

Social Media Share