भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाफी के मुसाताल में नहाने गए दो वायुसेना कर्मियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। अब उनके साथ आए साथी जवानों के लिए यह यात्रा सिर्फ दुखद याद बनकर रह गई है।
प्रकृति की गोद में खूबसूरत नज़ारों के बीच नहाने की जिद एयरफोर्स के दो जवानों के लिए जानलेवा साबित हुई। इस हादसे के बाद उनके साथ आए साथी जवानों की इस यात्रा से सिर्फ दर्दनाक यादें ही जुड़ गई हैं। मन में अब सिर्फ यही कसक रह गई है—काश वे ताल में न उतरते। पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से चार जवान अपने चार दोस्तों के साथ पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लेने बुधवार को नैनीताल के धारी क्षेत्र के सुंदरखाल स्थित एक होटल में पहुंचे थे।
बृहस्पतिवार को सभी आठ दोस्त भीमताल क्षेत्र के चाफी के तोक बेलवागांव स्थित परिताल के बीचोंबीच मुसाताल घूमने पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद सौरभ सिंह नयाल, प्रिंस यादव, शाहिल और विजेंद्र ने ताल में नहाने का फैसला किया और बिना ज्यादा सोचे पानी में उतर गए। नहाते वक्त प्रिंस यादव और शाहिल अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए सौरभ और विजेंद्र ने भरसक कोशिश की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था—दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सौरभ, विजेंद्र और उनके साथ मौजूद चार महिला दोस्त सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नहाने की ज़िद ने दोनों जवानों की जान ले ली। घटना के बाद एसडीएम केएन गोस्वामी और सीओ प्रमोद साह मौके पर पहुंचे और सभी को ढांढस बंधाया। जवानों ने पुलिस को बताया कि वे सुंदरखाल स्थित होटल में ठहरे हुए थे।
सीओ प्रमोद साह ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही नदी और ताल में जाने से मना किया गया है। चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, फिर भी नियम तोड़ने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “नदी और ताल में उतरने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।”